कतरास के सोमनाथ का वेतन मानदेय के संदर्भ आज सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब तथा श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई, जो प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण विफल हो गया हैँ ज्ञात हो कि
पिछले 30 वर्षों से आर्थिक सहायता के रूप में राशि सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब को, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड आर्थिक सहायता के रूप में देती आ रही थी और क्लब के द्वारा वह राशि सोमनाथ को भुगतान कर दिया जाता था जबकि सिजुआ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम की स्थापना काल से ही इसका देखरेख का कार्य माली सोमनाथ कर रहा है!
यद्धपि अभी जो अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं वह निदेशक वित्त और, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में पुरानी प्रथा को अनुमोदित करते रहे हैं! और अभी भी वे उसी प्रथा से सहमत हैं और उन्होंने सोमनाथ का वेतन के रूप में मिलने वाले आर्थिक सहायता बढ़ाने को लेकर सार्वजनिक घोषणा दो दो बार कर चुके हैं! और इस बार भी उन्होंने महाप्रबंधक सिजुआ एवं कल्याण विभाग को निर्देश दिए थे कि कमिटमेंट के अनुसार सोमनाथ का वेतन बढ़ा कर भुगतान किया जाए! परंतु इसी बीच नए कार्मिक निदेशक आ गए और फाइल इधर-उधर घूम रहा है! वहीँ सोमनाथ माली का कहना है मैं तड़पती धूप में ,ठंड में, बरसात में 24 घंटा सेवा देता हूं!
मैं कोई भीख नहीं मांग रहा हूं! 30 वर्षों से मैं काम करते आ रहा हूं! क्या इसके पहले के सभी अधिकारी गलत थे! मेरा फैसला होना चाहिए मैंने पूरा जीवन लगाया है मैं यहां से नहीं जाऊंगा मैं महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष हैं अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर रहूंगा! सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा हैँ कि यह कैसी विडंबना है कि मात्र डेढ़ लाख रुपया में 24 घंटा सोमनाथ स्टेडियम को सेवा देता है ! दूसरी तरफ करोड़ों रुपया जहां कंपनी सुरक्षा में खर्च कर रही है चोर आसानी से वहां सारे सामान ले जा रहे हैं! प्रतिदिन करोड़ों रुपए का कोयला का हेरा फेरी हो रहा है! वहां ऐसे अधिकारियों का नजर नहीं है फिर क्यों नहीं प्रबंधन सोमनाथ माली की दयनीय हालात पर विचार कर पा रही हैँ बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक इस संदर्भ में हस्तक्षेप करने और निदेशक कार्मिक को वस्तुस्थिति को जानकारी प्राप्त कर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है! सोमनाथ के साथ अन्याय हुआ तो इसका प्रतिफल, यह होगा कि देखते-देखते सिजुआ स्टेडियम बर्बाद हो जाएगा! उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और श्रमिक प्रतिनिधियों तथा आम लोगों से सोमनाथ के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का अनुरोध किया है!
बैठक में महाप्रबंधक अनूप कुमार राय, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह, प्रशासनिक पदाधिकारी चंदन कुमार, रामप्रीत यादव, शकील अहमद, आदित्य नाथ झा, रवि चौबे, चंदन महतो, इबरार अशरफ,एवं मजहर अंसारी आदि लोग मौजूद थे,
कतरास, बी सी सी एल सिजुआ स्टेडियम के माली सोमनाथ ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूँका

Last updated: अप्रैल 26th, 2023 by