कतरास न्यूज़। धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा में बुधवार के दोपहर में रेलवे कर्मी की पत्नी 21 वर्षीय कोमल पटेल का शव उसके घर के कमरे में पंखे से झूलता मिला। सूचना पाकर विवाहिता के मायके वाले कतरास से भूदा पहुँचे। कोमल के शव को पंखे से झूलता देख कर पति व सास को फरार देख लोग आग बबूला हो गए।
आक्रोश में मायके वालों ने आलोक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घर में रखे फ्रिज, वाशिग मशीन, एलईडी टीवी सहित किचन और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक के पिता उमेश प्रसाद ने कोमल के पति आलोक कुमार प्रसाद, उनकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाया है.पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।
Last updated: मई 20th, 2021 by