Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कश्मीर का आनंद

कश्मीर का शिकारा

पुरुलिया -झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र पुरुलिया के साहेब बाँध में मंगलवार को पुरुलिया नगरपालिका और राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से कश्मीर की मशहूर शिकारा वोट का उद्घाटन राज्य के उन्नयन मंत्री शांति राम महतो के हाथों हुआ। पुरुलिया नगरपालिका के चैयरमेन शमीम दाद खान ने बताया कि यह पूरा कॉन्सेप्ट उनका है,

शिकारा का उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथिगण

वो कुछ महीने पहले कश्मीर घूमने गए थे और शिकारा का आनंद उन्हें इतना प्रभावित किया की उन्होंने उसी वक्त यह निर्णय लिया कि ऐसा ही आनंद हमारे पुरुलिया के लोग भी उठा सके। आज उनकी सोच और प्रयास से पुरुलिया के साहेब बाँध में शिकारा बोट की शुरूआत हुई। जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

नौका विहार करते स्थानीय पार्षद सोहैल दाद खान, पत्रकार जहांगीर आलम ( मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क) , पत्रकार खुर्शीद आलम

शिकारा बोट गुल, गुलशन,गुलफाम नाम से चलाये जा रहे है। यह बोट कश्मीर के नाविकों की है और लोग इसे चलाएंगे। प्रतिव्यक्ति 60 रुपये नौका विहार का शुल्क निर्धारित किया गया है। जिससे पुरुलिया नगरपालिका को भी रेवन्यू मिलेगा। इससे यहाँ के लोगों में भी काफी ख़ुशी देखि गई। स्थानीय पार्षद सोहैल दाद खान ने भी इसमें काफी सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे बंगाल में पहला प्रोजेक्ट है, जिसका लाभ पडोसी राज्य झारखण्ड वासियों को भी मिलेगा।

Last updated: सितम्बर 11th, 2018 by News Desk