Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम की उपस्थिति में रात-दिन चल रहा पुल मरम्मती कार्य

स्वयं मुस्तैद दिखे डीआरएम

नियामतपुर -आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर-कुल्टी स्टेशन के मध्य चलबलपुर स्थित रेल पुल के बगल में पिछले दो दिनों से हुई मुसलाधार बारिश के कारण हावड़ा नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाईन पर ट्रेक के नीचे की मिट्टी धंस जाने के कारण शुक्रवार को रेल परिचालन ठप रहा. मरम्मतीकरन होने के बड देर रात्रि परिचालन शुरू कर दिया गया था.इसे दुरुस्त व सुचारू करने को लेकर ट्रेक में समेत कई विभाग कल से कार्य कर रहे है. शनिवार की सुबह आसनसोल के डीआरएम पीके मिश्रा घटना स्थल पर पहुँचकर अपनी देख-रेख में कार्य सम्पन्न करवा रहे है.

धंसान राज्य सरकार की गलती का नतीजा

डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की गलती से हुई है. यह पुल ब्रिटिश शासन में 1893 ई.में बनवाया गया था. जबकि इस पुल के नीचे से सिर्फ पानी निकलने के लिए रास्ता बनाया गया था. किन्तु राज्य सरकार द्वारा पुल के तीन में से दो मुँह को आवगमन के लिए बना दिया और एक रास्ता पानी निकलने के लिए छोड़ दिया गया. जिससे पूरा पानी नहीं निकल पा रहा था और पूरा लोड पास के खम्भे पर पड़ गया, खम्भा गिरने से वहाँ की मिट्टी कमजोर हो गई और मिट्टी धंस गई. उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा पूरे सड़क का कार्य करवाई जाती है,

सरकार करे कार्य, रेल प्रशासन देगी एनओसी

किन्तु जब रेलवे पुल की बात आती है तो 20 मीटर छोड़ दिया जाता है. इससे रेलवे की 20 मीटर छुटी रास्ते को कोई बनवाना नहीं चाहता है. रेलवे द्वारा कई बार 20 मीटर के लिए टेंडर निकला गया किन्तु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.जिससे इस रास्ते की मरम्मती कार्य नहीं हो पाया और पुल की स्थिति ख़राब होती चली गई. अगर राज्य सरकार द्वारा इस रास्ते को भी बना दिया जाता तो ठीक होता. रेल प्रशासन एनओसी देने के लिए तैयार है. मौके पर सीनियर डीईएन एमके मीना, समेत अन्य अधिकारीगन उपस्थित थे.

Last updated: जुलाई 28th, 2018 by News Desk