जीएसटी नहीं देने पर मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार
दुर्गापुर : जीएसटी नहीं जमा करने के कारण जीएसटी विभाग ने दुर्गापुर के कार्तिक एलाय लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपाल श्रीवानिवासन को गिरफ्तार किया। विभाग द्वारा सोमवार को एमडी को दुर्गापुर कोर्ट में पेश कर चार दिनों के रिमांड पर लिया गया।
ग्राहकों से जीएसटी लेते थे पर जमा नहीं करते थे
कार्तिक एलाय कारखाना पर आरोप लगा है कि जुलाई 2018 से वह अपने खरीददार को माल बेचने पर जीएसटी लेता था। लेकिन उसे सरकारी खाते में जमा नहीं किया जाता था। जीएसटी लागू होने के पहले भी उस पर कर चोरी का आरोप था। जीएसटी विभाग ने जाँच कर मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड के बाद अब 31 मई को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Last updated: मई 27th, 2019 by