Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से किया गया कर्मी सभा का आयोजन

नियामतपुर । कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से मिठानी में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। इस कर्मी सभा का आयोजन पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल कॉंग्रेस के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी के आह्वान पर किया गया। कर्मी सभा में पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष विधान उपाध्याय, महिला जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कुल्टी ब्लोक तृणमूल की ओर से मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। कर्मी सभा में पूरे कुल्टी ब्लोक तृणमूल के सभी मोर्चे के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता और कर्मी शामिल थे। कर्मी सभा को संबोधित करते हुए जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने कुल्टी से पार्टी की हार को अपनी हार नहीं संगठन की हार कहा। जहाँ कुछ गद्दारों ने पार्टी के साथ विश्वास घात किया। जिन्हें कभी भूला नहीं जाएगा। कहा कि पार्टी किसी की जागीर नहीं जो जब चाहे वैसे कर सके। जो संगठन के लिए कार्य करेगा कर्मी पार्टी का होगा। जिसे देखो वो ही नेता बनने चला है। उनका सीधा इशारा आने वाले नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को जानना था। आगे कहा कि विधान सभा चुनाव में कुल्टी के 28 वार्डों में मात्र 8 वार्डों में पार्टी ने बढ़त बनाई बाकी 20 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे जो नेता सोंच रहा है कि मेरे बदले मेरी पत्नी या पति को टिकट मिल जाये वो सपना है। पार्टी के लिए कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ता ही टिकट का हकदार होगा।

उन्होंने कहा कुल्टी से हार के बाद तृणमूल की पहली कर्मी सभा में नेताओं ने अपनी भड़ास को जमकर पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने रखी। जहाँ हार के बाद सभी को वापस आगे की ओर देखते हुये पूरे कुल्टी की 28 में से 28 सीट जीतकर ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत कर नगर निगम में बोर्ड बनाने में अहम योगदान कुल्टी का हो। आने वाले लोकसभा में भाजपा को देश से बाहर करने का कार्य तृणमूल नेत्री के द्वारा ही किया जाएगा। जिसका आगाज़ सामने दिखाई भी पड़ रहा है। कर्मी सभा में अपने विचार रखने वालों में कुल्टी ब्लोक तृणमूल युवा के अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी, प्रशासक बोर्ड के सदस्य मीर हाशिम चन्द्र शेखर कुंडू , महिला तृणमूल कॉंग्रेस की जिला अध्यक्ष मीनाती हाजरा मुख्य थे इस दौरान तृणमूल के पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मी शामिल थे।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2021 by Rishi Gupta