Site icon Monday Morning News Network

नदी का पानी हुआ दूषित, लोगो को हो रही परेशानी

प्रदूषित नदी

सीतारामपुर -सितारामपूर स्थित लोकों अंचल में भुडभुडीया नदी का पानी दूषित होने के कारण आस-पास के अनेकों निवासीयो को काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है. स्थानीय सह भाजयुमो नेता मनोज मिश्रा का कहना है कि आये दिन नल-नदियों में कारखानों के दूषित पानी छोड़ा जाता है, जिससे जल प्रदूषित होते जा रहे है. इंटक के महासचिव राजिव सिन्हा ने कहा कि गरीबों आदिवासियों का जीवन का आधार इसी जल से है और यह पानी दूषित हो जाने से हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे है, मज़बूरी वश जो लोग इसका इस्तेमाल करते है वे गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे है. ऐसे में लोग आखिर करे तो क्या करे, किस्से गुहार लगाए. क्योंकि इस नदी की समस्या को लेकर अनेको बार सम्बन्धित विभागों को सूचित किया जा चुका है, कई बार प्रदूषण विभाग के लोग नदी के जल का नमूना भी लेकर गए और कहा कि इसकी जाँच कर आगे की कार्यवाही करेंगे, लेकिन वर्षों से सिर्फ टाल-मटोल चल रहा है. लोकप्रिय युवा तृणमूल नेता अंजय पासवान ने कहा कि इस नदी के जल पर कालकापुर, विदाई गढ़ आदि के करीब दो हजार से अधिक लोग निर्भर थे, इसी पानी का इस्तेमाल वे रोजमर्रा के क्रियाकलापों में व्यवहार करते थे, लेकिन कारखानों द्वारा केमिल्स को इस नदी में बहाए जाने कारण पूरा पानी प्रदूषित हो गया है, जिसका इस्तेमाल करना भी खतरनाक होगा. उन्होंने कहा कि नदी के ठीक समीप ही शमशान और कब्रिस्तान है, यहाँ आने वाले लोग पहले इसी नदी का पानी इस्तेमाल करते थे, नहाते थे लेकिन पानी दूषित हो जाने से इन्हें काफी परेशानी होती है. इसके साथ ही स्थानीय लोग रिंकू सिंह, विजय सिंह आदि ने कहा कि आगे इसके लिए हमलोग मिलकर आन्दोलन करेंगे, जिससे पानी में गंदगी ना फैलाई जाय और नदी की सफाई कर इसके पानी को दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सके.

Last updated: मई 30th, 2018 by News Desk