Site icon Monday Morning News Network

एचएफसी कारखाना खोलने की मांग पर एडीडीए चेयरमैन से मिले सेव दुर्गापुर के नेता

सेव दुर्गापुर के प्रतिनिधिगण

दुर्गापुर : दुर्गापुर के एचएफसी कारखाने को खुलने की मांग पर मंगलवार को सेव एएसपी, सेव डीएसपी और सेव दुर्गापुर के नेता एडीडीए के चेयरमैन से मिले। नेताओं ने एचएफसी प्लांट को फिर से खोलने की मांग की। वहीं कारखाना खुलने में बाधकर बन रहे एडीडीए के बकाया रुपया को लेकर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की। एचएफसी कारखाना एडीडीए की जमीन पर है। कारखाना जब से बंद हुआ है तब से लेकर अब तक एडीडीए का 525 करोड़ रुपया बकाया है।

एडीडीए केंद्र के फर्टिलाइजर विभाग से वह रुपया पाएगा। नेताओं ने कहा कि फर्टिलाइजर विभाग कारखाना को खोलने के लिए कदम उठा रहा है।इस कारण एडीडीए को भी सहयोग करना चाहिए। सेव एएसपी, सेव डीएसपी और सेव दुर्गापुर केविनय कृष्ण चकव्रर्ती एवं बिकास घटक ने कहा कि साल 2012 में बीआइएफ की पहली हेयरिंग में 196 करोड़ रुपया बकाया था, अब वह बकाया 525 करोड़ हो गया है। इस कारण एडीडीए एवं केंद्र को बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए।

एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के फंड को कम करती जा रही है। वहीं हमलोगों के बकाया रुपया को नहीं देना चाहती है। दूसरी जगह बकाया का भुगतान कर कारखाना खोला गया है। यह जमीन का बकाया राज्य सरकार का है, हमलोग भी कारखाना चाहते है। इस कारण बातचीत कर समस्या का समाधान करेंगे।

Last updated: अगस्त 7th, 2018 by Durgapur Correspondent