पांडेश्वर ।आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में महिलाओं को भी स्वस्थ रहने के साथ अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहने की जरूरत है और इसके लिये कराटे का प्रशिक्षण जरूरी है -पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा की ओर से अध्यक्षा उरमी मुखोपाध्याय ने कराटे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कही ।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के जरूरत खानपान बदलाव के साथ शरीर को हेल्दी बनाकर हम रोगों से मुक्ति पा सकते है और इसके लिये कराटे का परीक्षण त्रिशक्ति महिला मंडल की नयी सदस्या और कराटे चैम्पियन सरिता से परीक्षण ले सकते है ।
इस अवसर पर काकुली राय पुष्पा कुमार नूतन साहा चंद्रशिला कुमारी रीता सिन्हा शबनम मलिका मन्ना समेत त्रिशक्ति महिला मंडल की सभी सदस्या उपस्थित थी ।