Site icon Monday Morning News Network

स्वीटी रही प्रथम स्थान पर

स्वीटी को पुरुस्कृत करते हुए

नियामतपुर -डीएसएल कराटे क्लब की ओर से दुर्गापुर रवींद्र भवन में 17 और 18 मार्च को एक इंटर जिला इन्विटिशन कराटे टूर्नामेंट का  आयोजन किया था। जिसमें नियामतपुर के दो कराटे खिलाड़ी स्वीटी कुमारी एवं रणवीर सिंह अच्छे प्रदर्शन करते हुए प्रथम जित हासिल  किये. जिन्हें बुधवार को लच्छीपुर गेट स्थित गिरिधारी मेमोरियल स्कूल में कराटे प्रशिक्षिक कमल हसन व स्कूल के शिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर कराटे शिक्षक कमल हसन ने बताया इस प्रतियोगिता में डब्ल्यूकेओ शिंकोजोक हहिनकाई बंगाल की ओर से 8 जिलों ने पश्चिम बंगाल में भाग लिया था, करीब 150 छात्रों शामिल थे. और 30 अधिकारी और सुप्रीम जज थे. संसारी गोपाल चंद्र सरकार, भारत की ब्लैक बेल्ट शाखा के तीसरे स्थान पर रहे. नियामतपुर से 25 छात्रों ने भाग लिया. इस बिषय पर स्वीटी कुमारी के पिता सतीश विश्वकर्मा ने बताया मेरी बेटी कराटे सिखने के लिए काफी मेहनत करती है और अपने लक्ष्य को पूरा करती है. जिसका आज यह सुखद परिणाम है कि कई जिलो के इस प्रतियोगिता में कई जिलो के खिलाड़ी भाग लिए थे उसमें स्वीटी ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

Last updated: मार्च 21st, 2018 by News Desk