Site icon Monday Morning News Network

कांकसा थाना ने समस्त लाइसेंसी बंदूक मालिकों से बंदूक जमा लेने की प्रक्रिया की शुरू

दुर्गापुर । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के उद्देश्य कांकसा थाना ने बुधवार को लाइसेंस धारक बंदूक मालिकों से बंदूक जमा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांकसा थाना क्षेत्र के लाइसेंस प्राप्त बंदूक धारकों को 5 दिन के अंदर हर हाल में अपना लाइसेंसी बंदूक स्थानीय थाने में या संबंधित दुकान पर जमा कराकर रसीद ले लेने की नोटिस जारी की है। बताया जाता है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले में अति संवेदनशील प्लस और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का आंकड़ा सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग बेहद सक्रिय हुआ है। अगर कोई लाइसेंसी धारक बंदूक जमा नहीं करते हैं। तो हिंसा होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने डीएम और एसपी को विधानसभा चुनाव के दौरान निर्देशों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। पुलिस के उक्त कार्य से स्थानीय लोगों या बंदूक मालिकों को कोई आपत्ति नहीं है। कांकसा थाना ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार से क्षेत्र के अधीन समस्त लाइसेंसी प्राप्त बंदूक धारकों को बंदूक जमा देने की प्रक्रिया शुरू हुई है। निर्वाचन समाप्त होने के बाद बंदूक मालिकों को समस्त बंदूक दे दी जाएगी।

Last updated: मार्च 3rd, 2021 by Ramesh Kumar Gupta