Site icon Monday Morning News Network

कनकनी आउटसोर्सिंग कंपनी ने अचानक बंद किया उत्पादन , लगाया “नो वर्क-नो पे” का नोटिस

लोयाबाद । कनकनी कोलियरी में संचालित हिलटॉप हैराइस प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य कल सुबह से अनिश्चितकालीन के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया है।

आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन द्वारा आज संध्या समय कार्यालय में एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमें प्रबंधन ने कहा है कि कनकनी पैच सी का उत्खनन कार्य जहाँ परियोजना स्थल में चल रहा है वहाँ उत्खनन कार्य करने के लिए और समुचित जमीन नहीं है । बीसीसीएल द्वारा समुचित जमीन मुहैया नहीं करवा पाने की वजह से कंपनी और सुरक्षित तरीके से काम नहीं कर सकती है । जब बीसीसीएल द्वारा समुचित जमीन मुहैया किया जाएगा जिसमें सुरक्षित रूप से काम किया जा सके तब कंपनी अपना कार्य शुरू करेगी अभी कंपनी नो वर्क नो पर लागू करती है।

इस संबंध में कंपनी के जीएम अंजनी सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कल सुबह 6:00 बजे से कनकनी आउटसोर्सिंग का कार्य अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि बारिश होने की वजह से व बी आर सलाइड कर नीचे गिर रहा है इससे कंपनी में कार्यरत डेढ़ सौ मजदूरों की जान खतरे में आ सकती है। यही वजह है कि फिलहाल कंपनी का कार्य को बंद कर दिया गया है । बीसीसीएल जितना जल्द जमीन मुहैया कराएगी, तो पुनः कार्य चालू कर दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान समय पर कर दिया जाएगा।

इसकी सूचना मजदूरों में जंगल की आग की तरह फैल गई है । मजदूर खासे परेशान है । सभी मजदूरों की रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है ।

Last updated: जुलाई 3rd, 2019 by Pappu Ahmad