Site icon Monday Morning News Network

मोदी जी के वायदे की तरह महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ भी गायब -सुकांत दास

कुल्टि ब्लॉक युवा कॉंग्रेस द्वारा राफेल संबंधित महत्त्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो जाने को लेकर सोमवार की संध्या एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जुलूस नियामतपुर स्थित टहरम वर्क शॉप से आरम्भ होकर नियामतपुर जीटी रोड चौराहा पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान युवा कॉंग्रेसियों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

जिसमें काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर शामिल थे। मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता चंडी चटर्जी, युवा कॉंग्रेस के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास समेत सौविक मुखर्जी, मोहम्मद शबीरुद्दीन (राजू) आदि उपस्थित रहे। सुकांत दास ने कहा कि राफेल का दस्तावेज चोरी हुआ नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने चोरी करवाया है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिली भगत शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि देश का चोकीदार ही चोर हैं, पुलवामा अटैक में मोदी सरकार राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी जी के वायदे दो करोड़ युवाओं को नौकरी गायब हो गए, किसानों से किया वायदा और बीमे का पैसा गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया,

जीएसटी से फायदा गायब हो गया उसी तरह इतनी संवेदनशील और महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ भी गायब हो गए, जो सरकार एक दस्तावेज़ संभाल कर नहीं रख सकती, वह देश क्या संभालेगी। उन्होंने इतने महत्त्वपूर्ण संवेदनशील कागजात के चोरी होने की आपराधिक जाँच की मांग की।

Last updated: मार्च 11th, 2019 by News Desk