Site icon Monday Morning News Network

ग्रीन क्लब -रानीगंज ने गरीबों में बांटे कंबल

रानीगंज । ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से नूपुर ग्राम इलाके में  जाकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की एवं  उस इलाके के रहने वाले ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के लोगों के साथ समय बिताते हुए उनके खुशियों के साथ मिलकर खुशियां मनाई । नृत्य-संगीत भी की ।

मुख्य रूप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सह पार्षद दीबेंदु भगत, रानीगंज कुमार बाजार विवेकानंद आश्रम के जगन्नाथ महाराज ,दोनों अतिथियों ने कहा कि ग्रीन क्लब की तरफ से निरंतर शीतकाल के मौसम में कंबल वितरण एवं ऊनी वस्त्र जरूरतमंदों को प्रदान किया जा रहा है या काफी जरुरी भी है क्योंकि आर्थिक रुप से कमजोर लोग ऊनी वस्त्र खरीदने में असमर्थ रहते हैं एवं ठंड की कहर में तड़पते रहते हैं । जरूरतमंद लोगों की मदद करना काफी जरुरी है।  यही असली समाज सेवा  है । संस्था के सचिव राजेश सिंह ने कहा कि शीतकाल के मौसम में विभिन्न इलाकों में जा-जाकर हम लोग जरूरतमंदों को कंबल और उनके वस्त्र वितरण कर रहे हैं हम लोगों के साथ और भी संस्थाएं आगे आ रही है । संस्था के कैलाश मोदी,  मंजू गुप्ता , कलोल घोष , परवेज अख्तर , प्याली बनर्जी ,रीटा घोष , रीता देवी ने  भी लोगों को कंबल बांटे।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2017 by Raniganj correspondent