Site icon Monday Morning News Network

कलयुग का खेल संपत्ति विवाद में एक भाई की हुई मौत

कलयुग का खेल संपति के विवाद में हुआ झगड़ा दो सगे भाई कुआं में कूदे एक की हुई मौत तो दूसरा ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकला शराब के नशे ने एक भाई की ले ली जान,

सिन्दरी गौशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा बाजार स्थित किराया के मकान में रहने वाले विजय अग्रवाल की मौत आवास से महज दस कदम की दूरी स्थित पानी से भरा कुंआ में कुदने से हो गई हैँ वहीं उसके बडे भाई संजय अग्रवाल कुएँ से बचकर निकाल गया।घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि विजय अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल के बीच किसी बात को ले कर घर में दोनों भाईयों के बीच तू- तू मैं मैं हुआ था विजय अग्रवाल ने अपने बडे भाई संजय अग्रवाल से कहा कि तुम लोग सारा संपत्ति,जमीन,दुकान सब हथिया लिये हो और मुझे देख नहीं रहे हो ना मेरे तबीयत खराब हैँ और कही पर इलाज कराने के लिए भर्ती नहीं करते हो इस लिए में जा रहा हुं कुआं में कुदकर जीवन लिला समाप्त कर लेता हूं
घर से निकल कर दरवाजे से थोडी दूरी स्थित कुए तक आ गया साथ में उसके बडे भाई संजय अग्रवाल भी शराब के नशे में उक्त कुआं तक गया और कुए के पास दोनो में फिर विवाद हुआ इसी बीच विजय अग्रवाल कुआं में कुद गया जबकि बडे भाई संजय अग्रवाल नशे के हालत में छोटे भाई विजय का हाथ पकड़ने के लिए लपका तो संजय अग्रवाल भी कुआं में गिर गया।तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने रस्सी व अन्य जुगाड़ लगा कर निकालने की कोशिश की लेकिन लगभग बीस मिनट के बाद संजय अग्रवाल को नशे की हालत में कुआं से जिंदा निकाला वहीं विजय अग्रवाल को चासनाला स्थित झरिया सह जोडापोखर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही गौशाला ओपी पुलिस मामले को लेकर जांच की कार्रवाई जुट गई है जबकि मृतक के एक और भाई प्रवीर अग्रवाल ने बतलाया कि बडे भाई संजय अग्रवाल नशेड़ी हो गया था और ,हमेशा घर में बबाल करता रहता था इसलिए में आपना परिवार बच्चों को लेकर वहां से कोलबोर्ड कालोनी में क्वार्टर भाड़े में लेकर रहता हूँ । उन्होंने बताया कि बडे भाई संजय अग्रवाल के पत्नी बच्चे कांडरा में नहीं है लगभग पन्द्रह दिनो से बच्चों को लेकर आपने मायका आद्रा गई हुई हैं जबकि बडे भाई संजय एवं छोटा भाई विजय अकेले रहता था।गौशाला ओपी पुलिस ने शव को आपने कब्जे ले लिया है। ओपी प्रभारी अनील मंडल ने बताया की शव की पोस्टमार्टम होगा। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं, मामला संदिग्ध लग रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।जबकि यह घटना आज के इस कलयुग रूपी समाज को समझने व जानने के लीए काफी हैँ कि कैसे कुछ संपत्ति विवाद के कारण एक भाई की जान चली गई जिसका जिम्मेवार कोई और नहीं मृतक का सहोदर भाई ही हैँ

Last updated: अप्रैल 27th, 2024 by Arun Kumar