Site icon Monday Morning News Network

जमुई का लापता युवक कल्यानेश्वरी से बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

युवक (नीली टीशर्ट ) के साथ परिजन एवं पुलिस अधिकारी

युवक (नीली टीशर्ट ) के साथ परिजन एवं पुलिस अधिकारी

कल्याणेश्वरी सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी पुलिस ने एक बार फिर बिहार के जमुई से लापता युवक को परिजनों से मिलवाया । शनिवार को कागजी कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने गुमशुदा युवक को परिजनों को सौंप दिया ।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विगत शुक्रवार को महेश दास 18 वर्षीय युवक भटकते हुए बाथानबाड़ी गाँव पहुँच गया था। स्थानीय युवक कंचन लाहा समेत ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास को दी ।

पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए युवक के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी । काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस ने ग्राम बोने पोस्ट कियाजोरी थाना चंद्रमंडी जमुई बिहार से परिजनों को ढूंढ निकाला ।

समाजसेवी दामोदर यादव की सहायता से पुलिस ने परिजनों को ढूंढ निकाला

इस कार्य में जमुई निवासी समाजसेवी दामोदर यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई । उनके फेसबुक अकाउंट से मिले फोन नंबर निकालकर दामोदर यादव से संपर्क किया गया। हालाँकि दामोदर यादव भी परिजनों को नहीं जानते थे, फिर भी उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए जमुई में परिजनों की खोज शुरू कर दी।

अंततः गुमशुदा महेश दास के पिता सिकंदर दास से संपर्क कर उन्हें उनके खोये बेटे मिल जाने की सूचना दी । मामले को लेकर चंद्रमंडी थाना से भी संपर्क किया गया किंतु वहाँ के पुलिस ने महेश दास नामक किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट नहीं दर्ज होने की बात कही। शनिवार को कल्याणेश्वरी पहुँचे परिजनों ने बताया कि चंद्रमंडी थाने में लिखित शिकायत की गई थी किंतु वहाँ के पुलिस ने उन्हें रिसीव कॉपी नहीं दिया था।

महेश के पिता सिकंदर दास ने बताया कि महेश बचपन से ही मंदबुद्धि है। काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो सका । विगत 18 जून को जसीडीह रेलवे स्टेशन से महेश गायब हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका अंत में कल्याणेश्वरी पुलिस द्वारा मेरे पुत्र की बरामदगी की खबर मिली और मैं सकुशल अपने पुत्र को यहाँ से ले जा रहा हूँ।

यह भी पढ़ें

मानसिक विक्षिप्त को कल्यानेश्वरी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

Last updated: जून 22nd, 2019 by Guljar Khan