Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी में भी मना काला दिवस

रैली को संबोधित करते तृणमूल नेता सुमिरन भट्टाचार्य कल्याणेश्वरी

रैली को संबोधित करते तृणमूल नेता सुमिरन भट्टाचार्य कल्याणेश्वरी

नोट बंदी काला दिवस पर तृणमूल का भब्य रैली

कल्याणेश्वरी: “नोट बंदी के एक वर्ष बीत  जाने के बाद भी आज तक देश की जनता को यह समझ नहीं आया की इससे  क्या लाभ हुआ. नोटबंदी से गरीब और भी गरीब जबकि अमीर और अमीर बन गए है.  भाजपा की नीति  आज देश को विभाजन के कगार पर खड़ा कर चुकी है.  साम्प्रदायिकता नीति  ने भारत के  भाईचारे को खंड-खंड कर दिया है| ऊपर से नोट बंदी और जी एस टी ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है| ” – उक्त बाते कुल्टी नगरपालिका वार्ड संख्या 16 के तृणमूल नेता सुमिरन भट्टाचार्य ने बुधवार को माँ कल्याणेश्वरी मंदिर स्थित पथ सभा के दौरान  कही . उन्होंने कहा कि देश की इतिहास  में यह नोट बंदी काला-दिवस के नाम से सदा के लिए अंकित हो चूका  है और साथ ही तानाशाह के रूप में पहला प्रधानमंत्री मोदी जी|

200  मोटरसाइकलो  के साथ  निकली  रैली

कार्यक्रम के पूर्व 200 मोटरसाइकिल  वार्ड संख्या 16 से चलबलपुर, सबनपुर, डूबूडीह, पूरणडीह, कोदोभीटा, नाकड़ाजोडीय अदि क्षेत्रो का  भ्रमण करते हुए रैली कल्याणेश्वरी पहुची . मौके  पर बिमान दत्तो, साधन मंडल, मोहित मंडल,अशोक पासवान समेत काफी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे|

Last updated: नवम्बर 16th, 2017 by Guljar Khan