Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी की कर्मी सभा से बजा चुनावी बिगुल, किसानों पर काला कानून लादकर भाजपा अन्दाताओं पर अत्याचार कर रही है -बूढ़ा खान

कल्याणेश्वरी । 2021 विधानसभा चुनाव की आहट के बीच सभी राजनीतिक दलों की सुगबुगाहट तेज हो गई है, रविवार 17 जनवरी बाराबनी विधानसभा विधायक के समर्थन में कल्याणेश्वरी आंचलिक कमिटी द्वारा कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट एक विशाल कर्मी सभा का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्य रूप से सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह एवं कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान उपस्थित रहे । इस दौरान मौके पर उपस्थित 250 गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा तृणमूल कॉंग्रेस अपने द्वारा किये गए विकास के बलबूते जनता से वोट मांगेगी, विधानसभा के घर घर तक कोरोना काल में पहुँचने वालेविधायक विधान उपाध्याय ने सिर्फ जनता और विकास कार्य किया है, किन्तु भाजपा किस मुँह से वोट मांगेगी, जिसने जनता को कभी नोट बंदी, कभी जीएसटी, कभी एनआरसी तो कभी मंहगाई की चक्की में पिसा है, और अब किसानों पर काला कानून लादकर अन्दाताओं पर अत्याचार कर रही है । दिल्ली में किसानों पर लाठियाँ बरसाने वाली भाजपा बंगाल के किसानों के लिए मगरमच्छ की आँसू बहा रही है । बंगाल के सब चोर भाजपा की वाशिंग मशीन से धूल कर पवित्र हो जाता है, ये दोहरा चरित्र यहाँ नहीं चलने वाला है । चुनाव के बाद यहाँ एक भी बहरूपिया नहीं दिखने वाला । बस बाराबनी में भूमिपुत्र विधायक विधान उपाध्याय और नवान्नो में दीदी ही रहेगी।


मौके पर उपस्थित सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान ने कहा 15 लाख का वादा करने वाला तो फेल हो गया, किन्तु दीदी ने सभी को इलाज के लिए पाँच लाख का स्वास्थ्य साथी कार्ड देकर जनता के प्रति अपनी ममता को प्रमाणित कर दिया । बंगाल को सोनार बांग्ला दीदी ने ही बनाया है । जनता दीदी को बंगाल में पुनः मुख्यमंत्री बनाने जा रही है ।

मौके पर देन्दुआ पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्तो, राजा खान, विजय सिंह, बबाई घोषाल, रेखा मल्लिक, रजिया खालिद खान,मोहित मंडल, अशोक पासवान, जोवा सेन, नरेश ठाकुर समेत भरी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहे ।

Last updated: जनवरी 18th, 2021 by Guljar Khan