Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी की उदासीनता के बाद कल्याणेश्वरी तृणमूल कॉंग्रेस ने जर्जर सड़क का किया मरम्मत

कल्याणेश्वरी। विगत कई वर्षों से डीवीसी प्रबंधन की उदासीन रवैया के कारण कल्याणेश्वरी-मैथन डैम मुख्य मार्ग (सड़क) की हालत आज जर्जर हो चुकी है। अलबत्ता कल्याणेश्वरी से मैथन डैम तक कि सफर पूरा करने में आपको सैकड़ों गड्ढों को पार करना होगा। ऐसे में आम जनमानस की समस्याओं एवं दुर्गापूजा को देखते हुए कल्याणेश्वरी तृणमूल कॉंग्रेस आंचलिक कमिटी मार्ग को अस्थायी रूप से मरम्मत करने का बीड़ा उठाया है।

मंगलवार को माँ कल्याणेश्वरी मंदिर से लेकर लेफ्ट बैंक तक (गिट्टी डस्ट) से छोटे,-बड़े गड्ढों की भराई किया गया। मामले को लेकर कल्याणेश्वरी तृणमूल कॉंग्रेस आंचलिक कमिटी अध्यक्ष बूढ़ा खान ने बताया कि मैथन डैम निर्माण के बाद पहलीबार इस सड़क की ऐसी दुर्दशा हुई है, डीवीसी अधिकारी बंगाल क्षेत्र से मोह त्याग कर क्षेत्र की दुर्दशा करने पर आमादा है। चूंकि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गापूजा है। ऐसे में माँ कल्याणेश्वरी मंदिर, लेफ्ट बैंक पूजा पंडाल एवं मैथन डैम में श्रद्धालु एवं सैलानियों के आना-जाना होगा, दुर्गम और खराब सड़क के कारण आए दिन आम जनता को परेशानी हो रही थी, ऐसे में कल्याणेश्वरी तृणमूल कॉंग्रेस आंचलिक कमिटी के निजी मदद से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। पार्टी एवं विधायक विधान उपाध्याय स्तर पर भी इस सड़क पूर्ण रूप से मरम्मत करने के लिए डीवीसी प्रबंधन से निवेदन किया गया है।

Last updated: सितम्बर 29th, 2020 by Guljar Khan