कल्याणेश्वरी। सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने आसनसोल क्रिस्चन पाड़ा की रहने वाली पायल सिंह नामक महिला का खोया हुआ बैग सोमवार वापस कर दिया।
महिला ने कहा कि जब वह रविवार मैथन डैम घूमने आई थी, इस दौरान रास्ते में बैग मेरे हाथ से कहीं गिर गया था, बैग में आधार कार्ड के साथ नक़द 4,000 रुपये थे। आज सुबह कल्याणश्वरी फांड़ी से फोन आया और मुझे अपना बैग, आधार कार्ड और 4,000 रुपये वापस कर दिया गया।
कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने कहा कि कल कोदोविटा सड़क एक बेग मिला था। पर्स महिला का है या नहीं यह जाँच के बाद उन्हें एएसआई सौमेन्द्रनाथ दे द्वारा सौंप दिया गया है।
Last updated: सितम्बर 21st, 2020 by