Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी पुलिस ने मैथन डैम चेक नाका से 40 बोतल शराब के साथ तस्कर को दबोचा

कल्याणेश्वरी। बंगाल की सीमा क्षेत्र से झारखंड में निरंतर अवैध शराब की तस्करी की शिकायत पर पहल करते हुए कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने बुधवार संध्या को जाल बिछाकर 40 बोतल बांग्ला शराब के साथ झारखंड के एक तस्कर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मैथन थाना क्षेत्र स्थित संजय चौक (झारखंड) निवासी उमेश बाउरी पिता रवि बाउरी बुधवार देर संध्या कुल्टी थाना क्षेत्र स्थित रामनगर से बैग में 40 बोतल बांग्ला शराब भरकर मोटरसाइकिल से कल्याणेश्वरी होते हुए मैथन डैम के रास्ते झारखंड प्रवेश करने वाले थे।

इधर गोपनीय सूचना के आधार पर पहले से घात लगाए दल बल के साथ कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने मैथन डैम स्थित बंगाल चेक नाका से रंगेहाथ तस्कर उमेश बाउरी को शराब समेत धर दबोचा, पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल तथा 40 बोतल शराब भी जब्त किया है। मामले में कल्याणेश्वरी एएसआई सौमेन्द्रनाथ दे कि शिकायत पर सालानपुर थाना कांड संख्या 112/2020 के तहत धारा 46(A)सी बंगाल एक्सआईज एक्ट के तहत आरोपी को गुरुवार को आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया। इधर कल्याणेश्वरी पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए आगे जाँच का जिम्मा एसआई कल्याण नस्कर को सौंपा है। सूत्रों की माने तो पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों तथा झारखंड राज्य से जुड़े शराब तस्कर की भी जाँच कर रही है। पुलिस की इस जाँच प्रक्रिया में पश्चिम बंगाल एक्सआईज विभाग को भी शामिल करने की खबर है।

बताया जाता है कि बराकर से चिरकुण्ड तथा डीबुडीह से मैथन एवं कल्याणेश्वरी से मैथन डैम के रास्ते आये दिन तस्करों द्वारा झारखंड में भारी पैमाने में अवैध शराब खपाया जाता है। ख़ासकर दोनों राज्यों में लॉकडाउन की स्थिती में बंगाल राज्य की सस्ती शराब बंग्ला की डिमांड झारखंड में अधिक होने के कारण तस्कर उसे डबल दाम में झारखंड राज्य में बेचते है। हालांकि इस फेहरिस्त में बंगाल से झारखंड में अंग्रेजी शराब तस्करी की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस जल्द ही मामले की उद्भेदन कर मामले से जुड़े अन्य तस्करों को धर दबोचने की कवायद तेज कर दी है।

Last updated: जुलाई 30th, 2020 by Guljar Khan