Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी पीएचइ में चार नव नियुक्त ठेका टेक्नीशियन जोइनिंग को लेकर बवाल

पैसा लेकर नोकरी लगाने का आरोप,  डेथ कोटा को प्राथमिकता देने की मांग, जोइनिंग में पारदर्शिता की मांग,  नव नियुक्ति को तत्काल रोकने की सहमती के बाद प्रदर्शन समाप्त

कल्याणेश्वरी| कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट लगभग पुरे पश्चिम बर्दवान को जलापूर्ति करने वाला पीएचइ वाटर सप्लाई में शुक्रवार को देवीपुर, राम नगर, कोदोभिता तथा कल्याणेश्वरी के सैकड़ो स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल करते हुए घंटो प्रदर्शन किया साथ ही नव नियुक्त चार ठेका टेक्नीशियन को जोइनिंग करने से रोक दिया साथ ही पहले डेथ कोटा तथा साक्षात्कार लिया गया युवकों को नियोजन देने की मांग पर अड़े रहे|

इधर सुचना पाकर पहुचे चौरंगी तथा कल्याणेश्वरी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया साथ जोइनिंग करने आये संदीप पॉल, संजीत सेन, आदित्य मिश्रा तथा तापस दा की जोइनिंग पर तत्काल रोक लगा दी, जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया|

घटना के सन्दर्भ में तृणमूल यूनियन नेता मोहित मंडल तथा वार्ड 16 के पार्षद समीरण भट्टाचार्य ने कहा की पीएचइ में कार्यरत संवेदक द्वरा गलत ढंग से युवकों को नियोजन दिया जा रहा है| चूंकि डेथ कोटा वाले आश्रितों को पहले कार्य मिलना चाहिए कुछ युवकों का पूर्व में ही साक्षात्कार लिया जा चूका है किन्तु उन्हें अब तक नियोजन नहीं दिया गया है| जबकि दूसरी और गुपचुप तरीके से कुछ युवकों को आज कार्य पर लिया गया है जो नियम के विरुद्ध है|

रामनगर के निताई घोष ने कहा मेरा साक्षात्कार के बाद भी मेरा नाम नहीं आया| भास्कर मंडल ने कहा मुझे पिता के बदले नोकरी मिलनी थी, कालीचरण मंडल ने कहा मेरे पिता निमाई चन्द्र मंडल की 2003 में मृत्यु हुआ था|

कार्तिक मल्लिक ने बताया की 2002 में मेरे पिता की मृत्यु हुआ है किन्तु अब तक नियोजन नहीं मिला ऐसे और भी दर्जनों लोग है जो मजबूरन ठेका श्रमिक में ही कार्य करना चाहते है, किन्तु कुछ सत्ताधारी नेता पैसा की लोभ में धड़ल्ले से नोकरी बेच रहे है|

इधर प्रदर्शनकारियों ने सुबह 9 बजे से ही पीएचइ वाटर सप्लाई में पहुच कर प्रदर्शन कर रहे थे| पुलिस द्वरा हस्तक्षेप के बाद लगभग १ बजे आन्दोलन समाप्त हुआ| घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है की पीएचइ में एक नोकरी की एवज में 2 से 3 लाख तक की वसूली की जा रही है| जबकि स्थानीय युवकों की माने तो ठेका नोकरी के लिए 3 लाख रिश्वत नाजायज है| अगर किसी बेरोजगार के पास 3 लाख होता तो वह बिजनेस कर लेता| क्षेत्र में ऐसे दर्जनों बेरोजगार है जिन्हें काम की शक्त जरुरत है, किन्तु देने के लिए 3 लाख नहीं है|

मौके पर गणेश घोष, विमान दत्तो, राजीव मल्लिक, विरण मंडल, दयामय मंडल, पूर्णचंद्र मंडल, रामलाल किस्कू, रंजित मल्लिक, निरामय मल्लिक, भुवन मल्लिक, विजय मुर्मू समेत सेकड़ो लोग मौजूद थे|

Last updated: फ़रवरी 1st, 2019 by Guljar Khan