Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी फांड़ी भवन हुआ क्षतिग्रस्त , जर्जर हुआ पूरा इलाका, मरम्मत की ज़िम्मेदारी से भाग रहा है डीवीसी 

कल्याणेश्वरी सलानपुर थाना अंतर्गत एवं डीवीसी लेफ्ट बैंक क्षेत्र में स्थित कल्याणेश्वरी फांड़ी में मंगलवार को भवन का छज्जा टूट का गिर जाने से कुछ कर्मचारी बाल-बाल बच गए। भवन की जर्जर हालत अब यहाँ किसी बड़ी दुर्घटना की बाट जोह रही है। बिल्डिंग की दुर्दशा देख यही लगता है कि यहाँ कभी भी दुर्घटना घट सकती हैं। खिड़की से लेकर दरवाजे और प्लास्टर का हिस्सा हर दूसरे दिन टूट-टूट कर गिर रहा है। ऐसी हालत में भी कल्याणेश्वरी पुलिस और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य पर बेबस है।

डीवीसी प्रबंधन की उदासीनता से जर्जर हो गया है पूरा क्षेत्र

बताते चलें की डीवीसी मैथन परियोजना के गठन के बाद अपने परियोजना क्षेत्र की सुरक्षा के लिए झारखंड राइट बैंक क्षेत्र में मैथन थाना और पश्चिम बंगाल क्षेत्र की लेफ्ट बैंक में कल्याणेश्वरी फांड़ी के लिए भवन, पेयजल, बिजली सहित रखरखाव की शर्त पर स्थापित किया गया था। किन्तु विडंबना यह है कि बीते चार पाँच सालों से डीवीसी प्रबंधन की उदासीन रवैया के कारण लेफ्ट बैंक क्षेत्र एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी की हालत बद से बतर हो गई है। उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र में लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब हैं, पीने के पानी की आपूर्ति अच्छी नहीं है, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे के कारण हालत जर्जर हो चुकी है।

मरम्मत की ज़िम्मेदारी से भाग रहा है डीवीसी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणेश्वरी फांड़ी बिल्डिंग मरम्मत कार्य को लेकर डीवीसी अधिकारियों को अनेकों बार जानकारी दी गई हैं, किन्तु अब तक डीवीसी प्रबंध ने कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया इधर कल्याणेश्वरी फांड़ी की पुलिस इस दुविधा में है कि इस जर्जर हो चुकी भवन की मरम्मत कौन करेगा, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस या डीवीसी प्रबंधन। फिलहाल जल्द ही यदि डीवीसी प्रबंधन तथा पुलिस पक्ष द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो इसमें कोई संदेह नही, की आने वाली दिनों में यहाँ कोई अप्रिय घटना की स्थिति उत्तपन्न हो सकती है।

Last updated: जून 23rd, 2020 by Guljar Khan