Site icon Monday Morning News Network

कल्यानेश्वरी के पॉवर प्लांट में मजदूर की दर्दनाक मौत

असनसोल (प0 बंगाल): कल्यानेश्वरी कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स फेरोटेक एंड पॉवर प्रा० ली० के पॉवर प्लांट में गुरुवार 13 जुलाई को एक बड़ी दुर्घटना  हो गयी

जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक की मौत हो गयी।

दक्ष पावर नामक कंपनी में मैकनिकल फिटर पद पर कार्यरत था जिशुक्रिस्टो मन्ना (38)  नाम का मृतक

पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया मृतक

बताया जाता है कि मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री तथा पत्नी है।

मृतक 1 वर्ष से यहाँ कार्यरत थे वे कल्यानेश्वरी अजितेश नगर में किराए के मकान पर रहता था।

इम्पेक्स फेरोटेक एंड पॉवर प्रा० ली० के अधीन  है यह कंपनी ।

 

टर्बाइन के बैक कंप्रेसर की चपेट में आ गया मृतक

 

दर्दनाक मौत का शिकार हुआ मृतक

मामले को लेकर सहकर्मियों ने बताया कि लगभग 5 बजे जिसुक्रिस्ट मन्ना अपने सहकर्मी लालबाबू के साथ टर्बाइन कंप्रेसर के रिचेट डिस्क खोल रहे थे

इसी क्रम में कंप्रेसर ब्लास्ट हो गई।

जिसके बाद बैक कंप्रेसर की चपेट में आकर मन्ना  की घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि सहकर्मी लालबाबू सिंह बाल बाल बच गए।

अभियंता की लापरवाही से दुर्घटना घटी

सहकर्मियों ने बताया कि अभियंता की लापरवाही से दुर्घटना घटी है।

कंप्रेसर रिलीज होने से पहले ही जबरन रिचेट डिस्क खोलने का आदेश दे दिया गया था जिससे घटना घटी।

 

मुआवजे की मांग पर अड़ गए सहकर्मी

 

मुआवजे की मांग करते श्रमिक

 

घटनास्थल पर उपस्थित श्रमिक

इधर सुचना पाकर चौरंगी आउट पोस्ट व कल्यानेश्वरी आउट पोस्ट पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची

पुलिस ने शव को जप्त करने का प्रयास किया ।

किन्तु मौके पर कार्यरत सहकर्मी उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस रोक दिया।

और शव के साथ प्रदर्शन करने लगे।

मजदूर पीड़ित परिवार को मुआबजा मिलने के बात शव उठाने की जिद पर अड़े थे।

साथ ही परिजनों को सुचना दे दी गई है।

 

मज़दूरों से जबरन बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करवाया जाता है

मज़दूरों ने कंपनी और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ मज़दूरों से जबरन बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करवाया जाता है।

जिससे प्लांट में आये दिन दुर्घटना घटती रहती है।

सब्जियां लाने जाती है एंबुलेंस

लोगो ने बताया कि इस प्लांट में एक एम्बुलेंस भी है।

जो घटना के समय यहाँ नहीं था।

प्रबंधन के लोग एम्बुलेंस को अक्सर सब्जियां लाने भेज देते है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएँ

बताते चले की यहाँ सुरक्षा की अभाव में आए दिन दुर्घटना आम बात हो चुकी है।

प्लांट संचालक इन क्षेत्रों में बेखोप होकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते है।

और चंद रूपये देकर उठने वाली आवाज़ को दबा देते है।

बीते 7 तारीख को महेशपुर स्थित सिटी एलाय स्टील प्लांट में निरसा हरिहरपुर निवासी बिपत भंजन मंडल की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी थी।

 

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee