Site icon Monday Morning News Network

शारदीय नवरात्र का शुभारंभ

आश्विन मास का शारदीय नवरात्र का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. मन्दिरो-घरों में भक्ति का माहौल उत्पन्न हो गया है. नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के भक्तों ने प्रथम रूप शैलपुत्री की आराधना किया. आचार्य संतोष कुमार पांडे ने शारदीय नवरात्र की महिमा बताते हुए कहा कि माँ दुर्गा की हमलोग नवरात्र में कलश स्थापना करके या अखण्ड दीपक जलाकर भी आराधना कर सकते है, माँ तो भाव की भूखी होती है

और अपने भक्तों को सदैव आशीर्वाद देती है. नवरात्र में साफ-सफाई एवं आस्था के साथ उनकी आराधना होनी चाहिए तो सभी मनोकामना पूर्ण होगी. फलहार व्रत करने के साथ उनकी अगर 108 नाम की जप किया जाय तो भी माँ देवी प्रसन्न होकर भक्तों को वरदान देती है.

Last updated: अक्टूबर 10th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent