Site icon Monday Morning News Network

निर्माणाधीन बर्निंग घाट का विधायक ने निरीक्षण किया

आमझरिया मुक्तिधाम पंचग्राम कमिटी के तत्वाधान में शमशान कालीमंदिर में विगत 5 दिनों से आयोजित कालीपूजा का सोमवार को महा खिचड़ीभोग के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने मुक्तिधाम स्थित विधायक फंड से बनने वाली निर्माणधीन बर्निंग घाट (शेड) का निरीक्षण किया। सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव तथा हरेराम तिवारी उपस्थित थे।

विधायक ने कमिटी के सदस्यों को कहा हरसाडीह स्थित आमझरिया पंचग्राम कमिटी काली मंदिर को पूर्ण रूप से विकसित किया जायेगा। इसके लिए पूर्व में यहाँ बांध का निर्माण किया गया है, साथ ही बर्निंग घाट निर्माणाधीन है। जल्द ही यहाँ सामुदायिक भवन, बाउंड्रीवाल, समेत पेयजल के लिए सब-मर्सिबल पम्प लगायी जाएगी। उन्होंने कहा आस-पास के 5 गाँव, हरसाडीह, रूपनारायणपुर, जेमारी, ऊपर जेमारी तथा बासुदेवपुर के लोग यहाँ दाह संस्कार को पहुँचते है।

कमिटी के सचिव धीरेन ने कहा कि कमिटी द्वारा सर्व प्रथम काली माँ की पूजा के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। साथ ही विगत 5 दिन के आयोजन में जात्रा, कम्बल वितरण, हरिनाम संक्रीतन, का आयोजन हुआ। मौके पर कमिटी सभापति अमलेंदु तिवारी, सुबोल चन्द्र पॉल, रेबती मोहन नाथ, सुकुमार मंडल, मोहन महतो, अरूप पॉल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2018 by Guljar Khan