Site icon Monday Morning News Network

काली तल्ला दुर्गा पूजा कमिटी का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया

रानीगंज। राज्य की मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य सचिवालय नवान्न से डिजिटल माध्यम से किया ।

इस अवसर पर महिला पुलिस अधिकारी आईपीएस  ने दीप प्रज्वलित किया एवं कहा कि त्यौहारों के मौसम की शुरूआत शुरू हो गई है। माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि पश्चिम बंगाल को कोरोना मुक्त कर दे। कोरोना के कारण इस बार की स्थितियाँ काफी अलग है।

उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पूजा कमेटियों से कहा कि संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक है। इसलिए लोग मास्क पहनना ना भूले। पूजा घूमने के दौरान लोग शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखें। इस अवसर पर आसनसोल के अतिरिक्त जिला शासक , रानीगंज के बीडीओ अभिक बनर्जी , पुलिस विभाग के एसीपी तथागत पांडे, रानीगंज पुलिस की आइसी संजय चक्रवर्ती , पार्षद कंचन तिवारी ,सीमा सिंह , प्रतिमा मुखी मुख्य रूप से उपस्थित थे । पूजा कमिटी की तरफ से राजा मित्रा , चंदन आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 15th, 2020 by Raniganj correspondent