Site icon Monday Morning News Network

थाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम बाउल और व्यंग्य कलाकारों ने खूब मनोरंजन किया

रानीगंज थाना नागरिक कमिटी की ओर से स्थानीय शिशु बागान मैदान में काली पूजा एवं दीपावली के अवसर पर दीपावली मिलन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से बोलपुर के बाउल सम्राट रथीन किस्कू और पश्चिम बंगाल सहित हिंदुस्तान के जाने-माने व्यंग गीत कलाकार नाकोचीका चटर्जी ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए रानीगंज थाना के प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने कहा कि ना कोशिका एवं किसको एक ऐसे कलाकार हैं जो पश्चिम बंगाल के लोक संस्कृति को बहुत खूब ही दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है।

बाउल  कलाकार रथिन किष्कुने अपने बाउल संगीत के माध्यम से  समा बांधा और प्रस्तुति किया कि जीवन के संघर्ष में सभी पल आते हैं दुःख-सुख सभी के जीवन में होती है। इसके बावजूद भी हम ऐसे त्यौहारों के माध्यम से एक दूसरे के करीब पहुँचते हैं।

व्यंग गीत कलाकार नाकोचीका चटर्जी द्वारा   चिकित्सक, डॉ० , इंजीनियर , सामाजिक कार्यकर्ता , राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर व्यंग्यात्मक गीत प्रस्तुत किये गए।

वर्तमान समय में सामने बैठकर मोबाइल के माध्यम से प्रेम करने का जो चलन है। उस पर करारा प्रहार किया गया और कहा कि एक ऐसा समय था जब मुफ्त में लोग आकर नृत्य संगीत करते थे, कलाकारों के सामने आज स्थिति इतनी बदल गई है, आज के युवा वर्ग धन खर्च करके नृत्य संगीत करने जाते हैं।

इस तरह की प्रस्तुति को एक तरफ युवा वर्ग तो दूसरी तरफ बुजुर्ग सभी ने भरपूर आनंद उठाएं।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2019 by Raniganj correspondent