Site icon Monday Morning News Network

अंडाल के काली पुजा पंडालों के पट खुले , अतिथि सम्मान के साथ शुरू हुआ मेला

टीजी ग्राउंड में आयोजित मेला उद्घाटन के अवसर पर रियल इस्टेट कंपनी श्री राम मल्टी डेवलपर के महाप्रबंधक विजय कुमार को सम्मानित करते हुये क्लब के सदस्य

अंडाल क्षेत्र में में भी पूजा पंडालों के विधिवत उद्घाटन के साथ काली पूजा की शुरुआत हो गयी है। अंडाल के टीजी ग्राउंड में होने वाले काली पूजा के साथ-साथ मेला का विधिवत उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित अंडाल क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। रियल इस्टेट कंपनी श्री राम मल्टी डेवलपर के महा प्रबंधक विजय कुमार एवं निदेशक निशांत कुमार  सहित कई अतिथियों को सम्मानित किया गया।

टीजी ग्राउंड में आयोजित मेला उद्घाटन के अवसर पर रियल इस्टेट कंपनी श्री राम मल्टी डेवलपर के महाप्रबंधक विजय कुमार को सम्मानित करते हुये क्लब के सदस्य

मेला के रूप में मनाया जाता है अंडाल में काली पूजा

अंडाल में होने वाले काली पूजा का कुछ अलग ही महत्व है। यहाँ पर काली पूजा एक मेला के रूप में मनाया जाता है। सभी पंडालों में एक दूसरे से बेहतर होने की होड़ लगी रहती है। और सभी एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाते हैं। पूरा पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है टीजी ग्राउंड में होने वाला मेला । इस मेले में कई तरह मनोरंजन के साधन के साथ- विभिन्न सामानों की बिक्री का स्टाल भारी संख्या में लोगों को अपनी ओर खींचता है।

मुख्य रूप से तीन पंडालों में होती है स्पर्धा

अंडाल उत्तर बाजार स्थित रेजीमेंट क्लब, पास में सटे एनयूसी क्लब और उसके पास में सटे टीजी क्लब का पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है । तीनों पंडालों का यह आकर्षक मेला कम से कम पाँच दिन तक चलता है। इस दौरान भारी संख्या में लोग मेला घूमने आते हैं।

 

Last updated: नवम्बर 7th, 2018 by News-Desk Andal