Site icon Monday Morning News Network

काली पूजा की शाम, चली गोली और ईंट पत्थर, इलाके में दहशत

लोयाबाद के एकड़ा चालीस धौड़ा में काली पूजा की शाम, काली मंदिर में गोली बरसाई गई। मन्दिर में बली देने वाली तलवार से हमला किया गया। घटना के दौरान पत्थर भी चले, लाठी डंडे हॉकी सभी तरह का सशस्त्र प्रयोग किया गया। दो रिश्तेदार के बीच हुई इस हिंसक वारदात में दोनों तरफ के एक एक लोग गम्भीर है। कोई पुलिस से लिखित शिकायत भी नहीं कर रहा है। काली मन्दिर में पत्थरों के टुकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे थे। एक तरफ के युवक पर हमला कर सर फाड़ दिया गया। चेहरे पर वार कर होंठ कांटा गया। युवक के बड़े चाचा बीच बचाव करने गया तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। जिस्म पर चोट के निशान दिखाते हुए कहा फायरिंग की गई, गोली उसे छूते हुए निकल गया। बड़े चाचा राम बालक पासवान ने लोयाबाद पुलिस से कहा कि हमलावर बाहर के थे। सभी हथियार से लैस था, और गाड़ी से उतरते ही मारपीट शुरू कर दिया।घटना क्यों घटी उसे जानकारी नहीं है।


वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हमलावर के तरफ के एक युवक का हाथ कट गया है। हाथ में गम्भीर चोट है। कहा जा रहा है कि मन्दिर में रखा हुआ बलि देने वाले तलवार से उसपर हमला हुआ है। चश्मदीद ग्रामीण ने पुलिस से कहा कि एक तरफ से गोली और पत्थर चल रहे थे, तो गाँव के युवक अपनी बचाव में मन्दिर में घुस गया। वहाँ से वह माँ के मंदिर में बलि देने वाले शस्त्र उठा लिया। घटना के बाद पहुँची पुलिस एक खोखा बरामद किया है। मामले की पूरी जानकारी गाँव वालों से ले लिया है। मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं किया गया है। दोनों तरफ के लोग शांत है। पुलिस शिकायत के इंतजार में है।

क्या है मामला

ग्रामीणों की माने तो मामला दो रिश्तेदारों के बीच का है।घटना से पहले एक बार यहाँ से बाहर झगड़ा हो चुका था, बदले की भावना में दोबारा करीब 20 लोग आये और घटना को अंजाम देकर चले गए।

काली मंदिर में पूजा होने वाली थी

घटना शाम 6 बजे की है। मन्दिर में पूजा की सारी तैयारी हो चुकी थी।मन्दिर में जमीन में सब कुछ साफ सफाई और कालीन बिछा हुआ था, लेकिन घटना के बाद सब कुछ तहस नहस हो गया।


लिखित शिकायत नहीं मिली- एएसपी

शिकायत नहीं मिली है। जब शिकायत नहीं मिलेगा तो क्या कार्यवाही होगी। मनोज स्वर्गीय एएसपी धनबाद।

Last updated: नवम्बर 5th, 2021 by Pappu Ahmad