Site icon Monday Morning News Network

धूम-धाम से मना काली पुजा

धनबाद जिला झरिया राजा शिवप्रसाद के खजाँची रतन महता द्वारा निर्मित बरारी महताडीह बस्ती के काली मंदिर इस वर्ष के पूजा (150) डेढ़ सौ वर्ष पूरा किया। स्वर्गीय रतन महता के 17 वाँ वंशज पूर्व मुखिया स्वर्गीय किंगकर बनर्जी के पुत्र मलय बनर्जी तथा उनके पौत्र सप्तऋषि बनर्जी ने इस वर्ष पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया था, परंतु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष सरकार द्वारा दिया गया। निर्देश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ काली पूजा एवं दीपावली मनाया । कमेटियों द्वारा निर्णय लिया गया कि आने वाले वर्ष में इस मंदिर का भव्य रूप से निर्माण किया जाएगा।

दिनांक 14 नवंबर 2020 के इस पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुँचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मदन राम इस कार्यक्रम में उपस्थित थे उदय महता, मंतोष, सुबोध, प्रमोद, रवि, दीपेश, रामपदों, मोहन, मदन, मोहम्मद इम्तियाज, इत्यदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 15th, 2020 by Arun Kumar