Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर से चित्तरंजन तक कालीपूजा की धूम, विधान ने किया सात पूजा पंडाल का उद्घाटन

सालानपुर/चित्तरंजन। प्रकाश की पर्व दीपावली और काली पूजा सालानपुर से लेकर चित्तरंजन और बाराबनी में धूमधाम से मनाई जा रही है। भारतीय संस्कृति और कला तो कही प्रतिभा तो कही सकारात्मक सोंच को परिभाषित करते पूजा पंडाल आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।


बुधवार की देर संध्या पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला सभापति सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक में पाँच जबकि चित्तरंजन रेल नगरी में दो भव्य काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। विशेष रूप से रूपनारायणपुर अमरा कोजोन क्लब द्वारा आकर्षक और कलाकृतियों से सुसज्जित पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चित्तरंजन फतेहपुर स्थित कालीपूजा कमिटी द्वारा मातृत्व और ममता को परिभाषित थीम पर पूजा पंडाल का अकर्षक सज्जा किया गया है।

मौके पर उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय ने सभी दीपावली और कालीपूजा की बधाई देते हुए कहा, हमसभी लोग एकता और भाईचारा के साथ मिलजुलकर सभी त्यौहारों को मानते है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण बाराबनी विधानसभा है। बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के लिए दीपावली मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमिटी विशेष रूप से कोविड नियमों का पालन करते हुए उत्सव मनाए एवं सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश व पुलिस प्रशासन की सहयोग कर पूजा मनाए।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति बिधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, तृणमूल नेता श्यामल गोप, आशुतोष तिवारी, वीर सिंह, तृणमूल छात्र नेता मिथुन मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: नवम्बर 4th, 2021 by Guljar Khan