Site icon Monday Morning News Network

150 वर्ष पुरानी माँ काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के साथ कलश यात्रा 

कलश यात्रा से लाये गये जल को मां काली की प्रतिमा पर अर्पित करते श्रद्धालु

सालानपुर| सालानपुर ब्लॉक के कल्या पंचायत अंतर्गत कालिसाको नेताजी स्पोर्टिंग क्लब तथा कालिसाको सोलहआना कमिटी की साझा तत्वाधान में 150 वर्ष पुरानी माँ काली मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इसके पूर्व 108 कुमारी युवतियों द्वारा बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा माँ काली के जयघोष के साथ अजय नदी जीतपुर घाट से जल लेकर मंदिर प्रांगन तक पहुँची .

मंदिर कमिटी के सदस्यगण

प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल महा खिचड़ी भोज में लगभग 3 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कमिटी के सभापति धीरेन मन्ना ने बताया कि मंदिर यहाँ की लोगों के लिए अखण्ड आस्था का प्रतिक है. माँ की इस मंदिर में हर मनोकामना पूर्ण होती है. चूँकि यह मंदिर 150 वर्ष पुरानी है इसलिए इसका पुनर्निर्माण के साथ आज प्राण प्रतिष्ठा किया गया है| उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान नृत्य, चित्रकला, संगीत के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया| मौके पर शांतिमय मंडल, गौतम मंडल, बदल मंडल, गणेश मन्ना, बीरबल मन्ना, बाप्पी बाउरी, शुभंकर दा, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे|


फोटो -काजल मित्रा 

Last updated: जून 28th, 2018 by Guljar Khan