Site icon Monday Morning News Network

कोरोना किसी के लिए महामारी तो किसी के लिए मुनाफाखोरी का मौका है

कोरोना किसी के लिए महामारी तो किसी के लिए मौका है । क्षेत्र के जमाखोर आज कल्याणेश्वरी क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही माहौल बना दिया है, जो  मौका देखकर चौका मार रहे है ।

मनमर्जी सामान का रेट निर्धारित कर ग्राहकों का शोषण किया जा रहा है । बुधवार को स्थानीय युवकों  ने क्षेत्र में संचालित  5 दुकानों से खाद्य सामग्री का रेट लिया, लगभग सभी दूकानदारों का दर एक दूसरे से भिन्न पाया गया । स्थानीय आकाश नोनिया,गोविंदा प्रसाद,भारत सिंह एवं विक्की गुप्ता ने कहा यहाँ के दुकानदार लोगों को मुर्ख बनाकर अधिक वसूली कर रहा है ।

ऐसे में सभी दुकान के आगे महत्त्वपूर्ण सामानों की लिस्ट और रेट लिस्ट लिखकर चिपकाया जायेगा, सरकारी नियम नहीं मनाने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकायत कर उनके दुकान को बंद करा दिया जायेगा । क्षेत्र के इन्द्रदेव बर्नवाल और मुकेश बर्णवाल ग्राहकों से अधिक पैसा वसूल रहे है । ऐसे गंभीर समय में कालाबाजारी हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

जिन दुकानों में सामनों का दर लिया गया वे इस प्रकार हैं

1.मुन्ना स्टोर कल्याणेश्वरी

आलू-18,प्याज-22, चावल-30,सरसों तेल-105,मसूर दाल-70,चीनी-40 रुपये प्रति किलोग्राम

2.विजय स्टोर कल्याणेश्वरी

आलू-18, प्याज-18, चावल-30,सरसों तेल-105,मसूर दाल-80,चीनी-40,आटा-32 रुपये प्रति किलोग्राम

3.इन्द्रदेव बर्णवाल

आलू-18, प्याज-22, चावल-32, रुपये प्रति किलोग्राम,

बाकी अन्य राशन का रेट बताने से इंकार कर दिया ।

4.मुकेश बर्णवाल

आलू-20, प्याज-26, चावल-32,सरसों तेल-120,मसूर दाल-90,चीनी-44,आटा-30 रुपये प्रति किलोग्राम

5.ब्रहमदेव बर्णवाल

आलू-18, प्याज-20, चावल-24,सरसों तेल-110,मसूर दाल-70,चीनी-42, आटा-30 रुपये प्रति किलोग्राम

कल्याणेश्वरी क्षेत्र में फल सब्जी का मूल्य

अंगूर-110, सेब-200,अनार-120,केला-30/40प्रति दर्जन, टमाटर-20, पटल/भिन्डी-40, करेला-30, कुन्दरी-24, बेंगन-30 रुपये प्रति किलोग्राम

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Guljar Khan