Site icon Monday Morning News Network

अंडाल के तालाब में तैरता मिला शव , हत्या की आशंका

काजोड़ा ग्राम पंचायत के रेलवे गेट के समीप भुइयां पड़ा स्थित तालब में एक व्यक्ति लाश तैरती हुयी पायी गयी।
अंडाल पुलिस के सामने शव को निकाला तो उसकी पहचान स्थानीय निवासी संजय भुइयां( 25 वर्ष) के रूप में हुयी।

हत्या की आशंका

तालाब में तैरती हुयी शव बरामद होने से पूरे काजोरा इलाके में हलचल मच गयी।

तरह-तरह की बातें

कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं तो कुछ हत्या की आशंका जाता रहे हैं।

पुलिस को दी गयी सूचना

तालाब से शव बरामद होने की सुचना अंडाल थाना को दिया गया ।
सुचना पाकर अंडाल थाना ने पहुँचकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया ।

शव के मुंह पर चोट का निशान भी है

शव के मुंह पर चोट का निशान भी है पूछे जाने पर पुलिस ने इसपर कुछ कहने से मना कर दिया और कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं कुछ कहा जायेगा.
इनकी पत्नी ललिता भुइयां और दो बच्चे जिनका उम्र रंजन (5 वर्ष) संजना (7 वर्ष) जिनका रो रो कर बुरा हाल है .

Last updated: सितम्बर 11th, 2017 by Shivdani Kumar Modi