Site icon Monday Morning News Network

अंतर महाविद्यालय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम आईं काजल कुमारी

साहिबगंज। मानव अधिकार दिवस पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में काजल कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सिद्धो -कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोनाझरिया मिंज ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी हैं ।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ.मिंज ने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व के चतुर्दिक विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महाविद्यालय प्रशासन हमेशा छात्रों के हित के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित करता रहेगा।

जबकि डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ छात्रों में बौद्धिक क्षमता का स्तर बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कर,छात्रों को लगातार महाविद्यालय,विश्वविद्यालय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।श्री सिंह ने असफल हुए प्रतिभागियों से आग्रह करते हुए कहा कि जो किसी कारण से असफल रहे हैं, उनको आगे और मेहनत करने की कोशिश करते रहना चाहिए,और जो कुछ भी कमी रह गई है उसे दुगुने मेहनत, लगन,जोश एवं उत्साह से तैयारी करनी चाहिए।

बता दें कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में दुमका विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी तेरह महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्रों एवं दर्जनों शिक्षकों ने डिजिटल प्लेटफार्म ज़ूम के माध्यम से भाग लिया था। इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता में काजल कुमारी को प्रथम स्थान के इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार व कार्यक्रम समन्वयक सह एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह सहित डॉ. सफीक अहमद, प्रो. रिज़वी, डॉ. यशराज सिंह, डॉ. मीरा चौधरी, डॉ. राधा सिंह, डॉ. अनूप कुमार साह, डॉ. धुर्व ज्योति कुमार सिंह, डॉ० राहुल कुमार, संतोष,एनएसएस अधिकारी, डॉ० सिदाम सिंह मुंडा, मनोज कुमार गुप्ता, प्रो. मरियन हेम्ब्रम, प्रो. सेमी मरांडी, सहायक मनोज कुमार सिंह ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj