Site icon Monday Morning News Network

जेपीएससी में कैलाश ने इटखोरी प्रखंड के साथ बढ़ई समाज को दिलाया सम्मान

इटखोरी प्रखंड के कोनी पंचायत के पचमो निवासी कैलाश मिश्रा उर्फ कैलाश राणा पिता स्व रामस्वरूप मिस्त्री का पुत्र ने जेपीएससी में 140वाँ रैंक लाते हुए अपने प्रखंड के साथ साथ घर परिवार व बढ़ई समाज का नाम रौशन किया है वही सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में पद मिलना है। पचमो निवासी राम उरेश राणा ने बताया कि इसकी प्रारम्भिक शिक्षा गॉंव से ही सुरूआत हुई वही आगे की पढ़ाई हजारीबाग व धनबाद से की उन्होंने ने बताया कि बचपन मे ही पिता का साया उठने के बाद इनके बड़े भाई सूरजदेव मिश्रा एवं मंझले भाई चंद्रदेव मिश्रा ने संभाला और आज इन सबों का मेहनत रंग लाया और एक अहम ओहदे पर पहुंचे। वही इनके सरनेम के बारे में राम उरेश राणा ने बताये की जब धनबाद सीसीएल में इनके पिता जी की नियुक्ति हो रही थी, उस समय सरनेम मिस्त्री लिखते थे पर गलतफहमी में मिश्रा हो गया जो अब तक चलते या रहा है।

Last updated: जून 3rd, 2022 by Aksar Ansari