Site icon Monday Morning News Network

प्रशासनिक बैठक में कई समस्याओं पर हुआ विचार

फ़ाइल फोटो

सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय में शनिवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला शासक शशांक शेट्टी ने की. बैठक के दौरान ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स,बिजली बिल में अनियमितता एवं जमीन संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया एवं इन मामलों में सुधार करने पर विचार-विमर्श की गई.

बैठक में दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, स्वर्ण व्यवसाई संगठन एवं शहर के विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे. इस दौरान प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. स्वर्ण संगठन से शिव शंकर राय, वरुण पाल ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस फीस में बढ़ोत्तरी से व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं होल्डिंग टैक्स सहित बिजली के बिल में काफी अनियमितता होने से साधारण लोगों के साथ-साथ छोटे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है.

वर्षों पुरानी जमीन संबंधित दस्तावेजों में गड़बड़ी होने से आम नागरिक परेशान हैं. शहर के विकास के लिए बिजली, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस एवं भूमि संबंधित जटिलता में सरलीकरण करने की आवश्यकता है. इससे आम जनता को सुविधा मिलेगी. प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर जिला शासक ने नगर निगम कमिश्नर को मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का स्थाई समाधान निकालने का निर्देश दिया. मौके पर निगम कमिश्नर, एडीएम आसनसोल के.ए. कादरी, दुर्गापुर एसडीएम श्रीकांत पाली, पूर्व चेयरमैन रामा प्रसाद हलदर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के भोला भगत, हरी प्रसाद घोषाल, चंदन दास आदि दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 27th, 2018 by Durgapur Correspondent