बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय के समझ त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज के कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र तितास बनर्जी, इंद्रनील कुमार, मुख्तार अशरफ, बप्पा कुमार ने बताया कि छात्रों को पास कोर्स से मेरिट के हिसाब से ऑनर्स नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा नियमित क्लास किए जाने के बजाए क्लास के समय शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने में व्यस्त रहते हैं।
उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के प्रयास से लाइब्रेरी के विकास के लिए काफी रुपयों का अनुदान मिला है,पर लाइब्रेरी में जिन पुस्तकों की आवश्यकता है, वह पुस्तक नहीं मिल रही है। छात्रों को बाहर से खरीद कर पढ़नी पड रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य के पास विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुँचे तो प्राचार्य हम लोगों से बात करने के बजाय वह बाहर चले गए।
छात्रों ने बताया इन मांगों को अगर पूरी नहीं कि जाएगी तो शीघ्र ही पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० आशीष दे ने बताया जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता होने के कारण वह बाहर चले गए थे, छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उन लोगों को पूर्व में आश्वासन दे दी गई है ,एवं पास कोर्स से ऑनर्स दिए जाने के लिए विभागीय कार्यवाही की जा रही है। अन्य आरोपों को निराधार बताया ।