*कहानियों से गूंजा जनसंचार विभाग, पूर्व व वर्तमान छात्र एक मंच पर*
*जनसंचार विभाग में स्टोरी टेलिंग इवेंट, पूर्व और वर्तमान छात्र हुए शामिल*
झरिया । बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शुक्रवार को स्टोरी टेलिंग इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के वर्तमान विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व के छात्र छात्राएं भी शामिल हुए। कार्यक्रम में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी कहानियों के माध्यम से समाज, संस्कृति, व्यक्तिगत अनुभव और भावनाओं को प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की ओर से सुना गया और मूल्यांकन किया गया। इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन के द्वारा फ़र्स्ट, सेकंड और थर्ड श्रेणी में प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र आर्यन ने कहा कि स्टोरी टेलिंग पत्रकारिता का आधार है, और छात्रों में इस कला को विकसित करने का लक्ष्य इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास चंद्र एवं हर्षित कच्छप ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि छात्रों में बोलने की कला, कहानी कहने की क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करना है। ऐसी गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास और व्यावहारिक कौशल को मजबूत करती हैं। आने वाले समय में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहेंगे। कार्यक्रम में विभाग के पूर्व सहायक प्रोफेसर पवन कुमार पांडे की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में स्कॉलर अंजलि, छात्र-छात्राओं में शिवानी, आरोही, दुलाल, वसीम, बजरंग, प्रीति, विकास, बहादुर, प्रदीप, विजय, शाहीन, सौरभ समेत कई उपस्थित रहे।
संवाददाता — शमीम हुसैन

