Site icon Monday Morning News Network

समाज सेवी संस्था द्वारा गरीबों में कम्बल वितरण

सालानपुर के उत्तरामपुर स्थित सामाजिक संस्था सलानपुर नारी एवं शिशु कल्याण समिति ने विदूत देवीदास सेवा संस्थान कोलकाता के सहयोग से नए साल के उपलक्ष्य में संस्था के चेयरमैंन एवं संपादक ने सर्दी से निजात दिलाने के क्रम में क्षेत्र के सैकडों गरीब महिलाओं, पुरुषों को कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के चेयरमैंन हरिशंकर चोटोपाध्याय द्वारा किया गया।

कड़ाके की ठण्ड में समाजसेवी संस्था द्वारा कम्बल वितरण किये जाने से गरीबों के चेहरे खिल गये। इस मौक़े पर विशेष अतिथि के रूप में आसनसोल एडीएम प्रशान्त मंडल एवं सालानपुर ब्लॉक आधिकारि तपन सरकार मुख्य उपस्थित थे। साथ ही जिला परिषद तथा विभागाध्यक्ष एमडी आरमान, मोहनपुर सीआईएसएफ इंचार्ज बलबीर सिंह बजरिया, रूपनारायणपुर फाड़ि इंचार्ज सिकन्दर आलम, जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, समाज सेवक भोला सिंह, अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित थे।

एडीएम प्रशान्त मंडल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बहुत सहरानीय काम है, संस्था द्वारा ये काम हर साल होते रहे। संस्था के संपादक शिवशंकर ठाकुर ने कहा कि ये कम्बल वितरण कार्य इस साल पहला बर्ष है ।संस्था हमेशा गरीब असहय लोगों के लिए काम करती रही है, और करती रहेगी। संस्था द्वारा एक बृद्धाश्रम बनाया जा रहा है एवं गरीब लोगों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में 600 गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by kajal Mitra