Site icon Monday Morning News Network

कबड्डी चैंपियनशीप 2017-18 का आयोजन

रानीगंज। सीबीएससी कलस्टर-2 कबड्डी चैंपियनशीप 2017-18 का आयोजन रानीगंज के एसकेएस पब्लिक स्कूल की ओर से किया गया।

कुल 40 स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य संगीत एवं परेड का आयोजन किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओलंपिक के पूर्व खिलाड़ी सरदार गुरुबत सिंह ने कहा कि कबड्डी भारत का पारंपरिक खेल है इस खेल से एक तरफ जहां मनोरंजन होती है, वहीं दूसरी तरफ मानसिक व शारीरिक एवं सार्वगिकक विकास कबड्डी से होती है।
उन्होंने कहा खेल के प्रति देश की प्रतिभाओं को आगे लाया जाता है.
देश के प्रति भाव व जनमानस को जुनून प्रदान करती है।
कबड्डी सदियों से लोकप्रिय रहा है, इस खेल को कहीं भी खेला जा सकता है और वर्तमान में कबड्डी लोकप्रिय खेल के रूप में आगे बढ़ता जा रहा है.

रंगारंग कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के तहत परेड में जहां स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किए वही रंगारंग कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपने कला कौशल से दर्शकों को मनमुग्ध करते रहे एक तरफ राजस्थान और गुजरात के डांडिया का प्रस्तुति हुई वही लोग फ्री भांगरा ने दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम के संयोजक एवं स्कूल के प्रिंसिपल कुलजीत कौर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि इस खेल के माध्यम से खेल के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास हम लोगों ने किया है।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee