लोयाबाद-कनकनी में नई आउटसोर्सिंग रामअवतार के कार्यस्थल पर ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे झायुमो के जिला संगठन सचिव हरेन्द्र चौहान ने तिरंगा फहराया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने तिरंगे को सलामी दी।ग्रामीण शनिवार से ही उक्त स्थल पर डेरा डाल हुए है। ग्रामीण कंपनी द्वारा नजरअंदाज कर काम करने की कोशिश से आक्रोशित है कंपनी का विरोध कर रहे है।बता दे की रामअवतार आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को दरकिनार कर काम शुरू करने की कोशिश की जा रही थी। जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया और नियोजन की गारंटी सहित अन्य मुद्दों पर बात होने के बाद ही आउटसोर्सिंग का कार्य शुरू होने की बात कही।
ग्रामीणों से बात किये बिना कंपनी नहीं चल सकती-हरेन्द्र चौहान
मौके पर हरेन्द्र ने कहा कि बीना ग्रामीणों से बात किए कंपनी को काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा।कंपनी ग्रामीणों के नियोजन व विस्थापितों का सुरक्षित पुर्नवास की बात करें तभी कंपनी को काम करने दिया जाएगा नहीं तो कंपनी अपना बोरिया-बिस्तर बाँध कर यहाँ से जाने को तैयार रहे।किसी कीमत पर ग्रामीण को नजर अंदाज कर कंपनी को काम नहीं करने दिया जाएगा।मौके पर अरमान मल्लीक डब्लू रवानी परवेज बौरी अंकुश रवानी जीतन महतो मुन्ना चौहान जितेंद्र रवानी विनोद चौहान पिंटू चौहान शिव कुमार चौहान विशाल बर्णवाल दिनेश भुइँया राजेश भुइँया विशाल भुइँया टिंकू हांडी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।