Site icon Monday Morning News Network

सभी प्रकार के कर अदा करने के बावजूद सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं ज्योति नगर वाशी, प्रगति क्लब के सदस्यों द्वारा निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कराया गया स्थानीय समस्याओं से अवगत

मंगलवार दिनांक 10-08-2021 आसनसोल नगर निगम के 12और 13 नंबर वार्ड ज्योति नगर के निवासियों ने आसनसोल नगर निगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए। एक ज्ञापन सौंपा इस मौके पर ज्योति नगर प्रगति क्लब के सभापति तारकेश्वर सिंह ने बताया कि नगर निगम मुख्यालय से करीब ही ज्योति नगर में रहने वाले लोग विगत 10-12 वर्षों से रहते आ रहें हैं। प्लान पास करवाने से लेकर गृह कर तक में निगम को मोटी रकम का भुगतान करते हैं। लेकिन यहाँ के लोग बिजली, पानी, सड़क, नाली आदि बुनियादी सुविधाओं से भी कोषों दूर हैं।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर उन लोगों ने निगम को कई आवेदन दे कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था। लेकिन इन लोगों की सुनने वाला कोई भी नहीं था।जबकि इस इलाके में बालिकाओं के दो -दो विद्यालय कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल और सेंट मेरी गोरिटी गर्ल्स स्कूल मौजूद है। जहाँ की बच्चों और अभिभावकों को भी बरसात के दिनों में डूब कर जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया ने उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया, ताकि ज्योति नगर की समस्याओं का जल्द ही कोई समाधान निकले।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 10th, 2021 by News-Desk Asansol