Site icon Monday Morning News Network

लोकसभा चुनाव का जनादेश राजनीतिक पार्टियों के लिए खतरे की घंटी – अशोक वर्मा , जेवीएम

झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और संथाल परगना के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अशोक वर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में आए जनादेश राजनीतिक पार्टियों के लिए खतरे की घंटी है ।

अशोक वर्मा ने कहा कि भाजपा को मिले यह जनादेश काम करने के लिए दिया गया है। लोगों ने नरेंद्र मोदी को 5 साल के लिए मजबूती के साथ एक मौका दिया है। जनता के मन के मुताबिक यदि काम नहीं हुआ तो यही जनादेश पुनह दूसरे दल को जाएगा अशोक वर्मा ने कहा कि इस्तीफा देना और इस्तीफा मांगना दोनों ही कमजोरी का द्योतक है मगर पार्टी में मुस्तैदी से काम करना एक ताकत का विषय है। अभी इस्तीफा मांगने और इस्तीफा देने का दौर चल रहा है, मगर इससे समस्या का कोई समाधान नहीं है।

विगत चुनाव में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर काम किया और खूब मेहनत की सच कहा जाए तो भाजपा के कार्यकर्ताओं से महागठबंधन के लोगों ने अधिक मेहनत किया है। मगर जनता ने पुनः  एक बार नरेंद्र मोदी में अपनी आस्था व्यक्त की है और इसी के कारण यह परिणाम सामने आया है।

केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव में हार और जीत चलती रहती है , अभी झारखंड में विधानसभा का चुनाव है मुझे पूरा भरोसा है कि झारखंड विकास मोर्चा सहयोगी दलों को साथ लेकर विधानसभा के चुनाव में जाएगी और राज्य की समस्या और सवाल को लेकर हम जनता से सहयोग मांगेगे।

मुझे यकीन है कि स्थानीय सवाल को लेकर झारखंड की जनता महागठबंधन को अपना आशीर्वाद उसी तरह देगी जिस तरह लोकसभा में नरेंद्र मोदी को दिया है। केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं।

विगत दिनों संपन्न हुए उड़ीसा में लोकसभा और विधानसभा के संयुक्त चुनाव एक जीता जागता उदाहरण है झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता पूरे उत्साह से आने वाले चुनाव के काम में जुट जाएं झारखंड में आने वाली सरकार महागठबंधन की होगी।

Last updated: मई 28th, 2019 by Ram Jha