गोमो : टुंडी विधानसभा के झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार डॉ0 सबा अहमद के पक्ष में शुक्रवार को झाविमो कार्यकर्ताओं के द्वारा दौरा कर गोमो रेलवे मार्केट , लोको कॉलोनी , लोको बाजार , नया बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों एवं दुकानदार भाइयों से झाविमो के उम्मीदवार डॉ0 सबा अहमद को कंघी छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किये। दौरा में मुख्य रूप से , प्रखण्ड अध्य्क्ष सोना राम महतो , नगर अध्य्क्ष सीताराम दास , विदयानंद यादव , मैजुद्दीन उर्फ मुखिया , बाबू दा , वरुण दत्ता , शशांक चौधरी , नीलेश मिश्रा , युगल दास , कृष्णा दास , अभिजीत मिश्र ,मो0 अख्तर आदि शामिल थे ।
Last updated: नवम्बर 29th, 2019 by