Site icon Monday Morning News Network

सांसद के प्रयास से डीवीसी ने दिया महिलाओं को जूट हैंडी क्राफ्ट का प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र के साथ महिलाएं

प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र के साथ महिलाएं

सालानपुर। डीवीसी मैथन के तत्वावधान में सिद्धाबाड़ी आदर्श ग्राम सामुदायिक भवन में सांसद बाबुल सुप्रियो के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं को जुट “हैंडी क्राफ्ट” का प्रशिक्षण दिया। विगत 3 माह से चल रहे प्रशिक्षण केंद्र का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर डीवीसी द्वारा महिलाओं को हैंडी क्राफ्ट निर्माण के लिए जुट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी परियोजना प्रमुख टीएन दत्ता, उपमहाप्रबंधक (प्रशासनिक) एके सिंह, डीवीसी सीएसआर अधिकारी संजय महाइस्कर एवं सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी ने महिलाओं को स्वनिर्भर होने के लिए बधाई दी।

मुख्य अतिथि डीवीसी परियोजना प्रमुख टीएन दत्ता ने कहा डीवीसी द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वाहन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में डीवीसी सीएसआर मद से विकास कार्य किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद बाबुल सुप्रियो की आग्रह पर उक्त प्रशिक्षण शिविर का 3 महीनों के लिए आयोजित किया गया था।

मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी ने कहा कि क्षेत्र की महिलायेंं प्रशिक्षण प्राप्त कर बहुत ही आनंदित है। जुट से बने बैग, थैला, टोपी, टोकरी आदि निर्माण में महिलाओं ने महारथ हासिल कर ली है।

इन उत्पादों को बाजार में बेचकर महिलाओं को खुद पर गर्व की अनुभूति होगी। साथ ही अब इन महिलाओं द्वारा अन्य लोगों को भी हैंडी क्राफ्ट सीखने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए माननीय सांसद बाबुल सुप्रियो अग्रिणी भूमिका निभा रहे है। खास कर आज आदर्श ग्राम सिद्धाबाड़ी को एक नई उपलब्धि प्राप्त हुई है।

सांसद के प्रयास से डीवीसी के अधिकारीगण ने प्रशिक्षण शिविर में सराहनीय भूमिका निभाई है। मौके पर मौके पर तीर्थ सेन, असीत रुज समेत दर्जनों की संख्या में महिलायें उपस्थित थी।

Last updated: जून 22nd, 2019 by Guljar Khan