Site icon Monday Morning News Network

जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को जर्सी पहनाकर सम्मानित किया गया

रानीगंज -अशोक संघ क्लब के द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पश्चिम बंगाल द्वारा संचालित होने वाले अंडर-14 नर्सरी सब जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन के मैदान में जर्सी प्रदान की गई . अशोक संघ के अध्यक्ष डॉ एस के बासु ने कहा कि रानीगंज के अशोक संघ के द्वारा क्रिकेट की कोचिंग प्राप्त करके रानीगंज की टीम को बांकुड़ा , पश्चिम बर्दवान जिला में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में अवसर मिला है। इसके लिए आज खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है एवं उन्हें जर्सी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अशोक संघ के प्रशिक्षण प्राप्त करके इससे पहले भी कई खिलाड़ी कोलकाता क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं यह काफी गर्व की बात है। संघ के प्रमुख मलय राय ने कहा कि हम लोग का निरंतर प्रयास रहता है कि रानीगंज के रहने वाले बच्चों को क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण बेहतर से बेहतर दिया जाए। उसके लिए हम लोगों ने सारा इंतजाम किया है। बेहतर कोचिंग को लाकर यहां के युवा वर्ग और बच्चों को खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । संघ की तरफ से प्रदीप नंदी एवम उज्जवल मंडल ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Last updated: जनवरी 7th, 2018 by Raniganj correspondent