Site icon Monday Morning News Network

जुआ-फंड अड्डा में छापेमारी , संचालक सहित कई लोग गिरफ्तार , थाने में पैरवीकारों की भीड़

जुआ अड्डे से आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिसकर्मी

लोयाबाद/मदनाडीह स्थित जुआ-फंड अड्डा में सोमवार की संध्या डीएसपी लॉ ऑन ऑर्डर मुकेश कुमार ने औचक छापामारी कर संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लोयाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।

बताया जाता है कि मदनाडीह में पिछले कई माह से बड़े पैमाने पर जुआ फंड चलाया जा रहा था । इसकी गुप्त सूचना के आधार पर आज संध्या समय डी एस पी मुकेश कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ जुआ अड्डा पर औचक छापामारी किये । जिसमें संचालक विजय सिंह निवासी मदनाडीह समेत, संतोष कु० सिंह निवासी भूतगडीया, सूजीत कुमार निवासी साउथ बलीहारी, को गिरफ्तार कर लोयाबाद पुलिस को सर्पूद कर दिया है ।

थाने में पैरवीकारों की भीड़ लग गई

डीएसपी लॉ ऑन ऑर्डर मुकेश कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी

मौके से पुलिस ने लगभग 15 -20 हजार रूपया नकद, तीन ताश का पत्ता, तीन मोबाईल, छः मोटरसाईकिल को जब्त कर लोयाबाद थाने को सौंप दिया है । बाकी अन्य लोग जो भागने में सफल रहे है । समाचार लिखे जाने तक लोयाबाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है । एफ आई आर नहीं हुआ है ।

Last updated: जून 3rd, 2019 by Pappu Ahmad