Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने जुआरियो को दबोचा

फ़ाइल फोटो

सलानपुर -सलानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने अभियान चलाकर जुआ खेलने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। सालानपुर पुलिस मंगलवार देर रात को इलाके में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस के पास सूचना पहुँची कि धनगुरी इलाके के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सालानपुर थाना प्रभारी सह एसीपी सुबीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में रूपनारायणपुर पुलिस एसआई उज्ज्वल दास ने अपने दलबल के साथ उक्त स्थान पर छापामारी की। पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। लेकिन दौड़ाकर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया।

 पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों के नाम कल्याणग्राम निवासी उमेश राय एवं झारखंड स्थित मिहिजाम निवासी सुनील कुमार हैं। पुलिस ने आरोपितों  के पास से नगद11 हजार 500 रुपये, ताश के पत्ते व अन्य सामान बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित पिछले कई दिनो से जुआ खेलते थे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर शांत करा देते थे। रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने बताया कि आरोपितों के बारे पता कर रही है। इधर घटनाओं में संबंधित थाना ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Last updated: अगस्त 22nd, 2018 by kajal Mitra